राजा मेदिनीराय के वंशज आज पहुंचेंगे बेतला
बेतला के कुटमू चौक में आज राजा मेदिनीराय की 392 वीं जयंती मनाई जाएगी। समारोह में राजा के वंशज शामिल होंगे। आयोजन समिति के सचिव गणेश्वर सिंह ने विभिन्न राज्यों से गणमान्यों को आमंत्रित किया है। समारोह...

बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के प्रसिद्ध कुटमू चौक में आज चेरोवंश के सबसे लोकप्रिय राजा मेदिनीराय की 392 वीं जयंती मनाई जाएगी। उक्त जयंती समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों में बसे राजा मेदिनीराय के वंशज शामिल होंगे। इसकी जानकारी देते आयोजन समिति के सचिव गणेश्वर सिंह ने झारखंड राज्य समेत देश के बिहार,बंगाल,छत्तीसगढ़, आसाम,उप्र,मप्र,उड़ीसा आदि राज्यों में बसे चेरोवंश के गणमान्यों को आमंत्रित किए जाने की बात बताई। वहीं सिंह ने समारोह में शामिल होनेवाले मंचासीन अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किए जाने और चेरो राजवंश का प्रतीक ध्वज फहराने के बाद स्थानीय और बाहर से आए आदिवासी कलाकारों द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।