मनिका में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग
। थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलौंग पंचायत के ग्राम माईल में वीर बुधु चौक के समीप स्थित चंदन कुमार के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

मनिका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलौंग पंचायत के ग्राम माइल में वीर बुधु चौक के समीप स्थित चंदन कुमार के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे की हैं। इस घटना में युवक चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। गैस सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण घर सहित दुकान का सामान, फ्रिज और बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज कर डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर मनिका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।