Lack of Basic Facilities at Betla Tourist Spot Urgent Need for Community Toilets and Drinking Water बेतला में सार्वजनिक प्याऊ और शौचालय का घोर अभाव, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLack of Basic Facilities at Betla Tourist Spot Urgent Need for Community Toilets and Drinking Water

बेतला में सार्वजनिक प्याऊ और शौचालय का घोर अभाव

बेतला, एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, में सामुदायिक शौचालय और प्याऊ की कमी है। पीटीआर प्रबंधन ने कुछ सुविधाएं प्रदान की हैं, लेकिन पार्क के बंद होने पर पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 24 May 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
बेतला में सार्वजनिक प्याऊ और शौचालय का घोर अभाव

बेतला, प्रतिनिधि । प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला में सामुदायिक शौचालय और प्याऊ जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। यह कुछ अलग बात है कि पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से पीटीआर प्रबंधन ने पार्क परिसर में आरओ मशीन लगवाया है तथा महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण कराया है। जिसका पार्क की समय-सारिणी के अनुसार पर्यटक उपयोग भी करते हैं। पर पार्क बंद हो जाने की स्थिति में बाहर से आए पर्यटकों को प्याऊ और शौचालय के लिए काफी परेशानी होती है। उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसबारे में सांसद प्रतिनिधि मोहिबुद्दीन ने कहा कि बेतला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में सामुदायिक शौचालय और स्थायी प्याऊ का होना बेहद जरूरी है।

ताकि पार्क के बंद होने पर भी पर्यटकों को पानी और शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। वहीं प्रतिनिधि मोहिबुद्दीन ने इस गंभीर समस्या से सांसद कालीचरण सिंह को से अवगत कराने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।