पार्क में पेड़ पर जंगली बिल्ली को उछल-कूद करते देख रोमांचित हुए बच्चे
बेतला पार्क में एक पेड़ पर जंगली बिल्ली को कूदते देख कक्षा 10 के विद्यार्थियों में खुशी और रोमांच की लहर दौड़ गई। उन्होंने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें अन्य...

बेतला, प्रतिनिधि। बेतला पार्क में शुक्रवार को भ्रमण के दौरान एक पेड़ पर जंगली बिल्ली को उछल-कूद करने का मनमोहक दृश्य देख स्कूली बच्चे काफी खुश और रोमांचित हुए। वहीं बिल्ली के तस्वीर को अपनी मोबाईल में कैद कर लिया। इसबारे में कक्षा 10 वीं के छात्र मृत्युंजय कुमार,अभिषेक प्रसाद,गौतम सिंह,जीतू तिग्गा,निलेश सिंह,प्रवीण राम आदि ने बताया कि पार्क में हिरण,बंदर,बाईसन आदि जानवरों को देखकर उतनी खुशी नहीं मिली, जितनी उक्त जंगली बिल्ली को पेड़ पर उछल-कूद करते देखने से मिली। वहीं टूरिस्ट गाइड बसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि पार्क में विभिन्न प्रजाति के अभी भी कई जानवर मौजूद हैं। यहां बता दें कि जवाहर नवोदय और राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय गुमला के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर शुक्रवार को शिक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बेतला आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।