Three Injured in High-Voltage Collision Bike Accident Near Baniyon Village हार्इवा के धक्के से बाइक सवार दंपती समेत तीन घायल, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsThree Injured in High-Voltage Collision Bike Accident Near Baniyon Village

हार्इवा के धक्के से बाइक सवार दंपती समेत तीन घायल

बालूमाथ थाना क्षेत्र के बनियों ग्राम के पास एक हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती और उनकी बेटी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। लालदेव उरांव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 28 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
हार्इवा के धक्के से बाइक सवार दंपती समेत तीन घायल

बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बनियों ग्राम के समीप हार्इवा के धक्के से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना रविवार की देर शाम की हैं। घायलों में हेरहंज के कटांग गांव निवासी सुखदेव उरांव के पुत्र लालदेव उरांव, उनकी पत्नी मीना देवी एवं पुत्री विनीता कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने इलाज किया। इस घटना में घायल लालदेव उरांव को सिर चेहरा के साथ शरीर के कई जगह पर चोट लगी है। जबकि पत्नी मीना देवी और पुत्री विनीता कुमारी को हल्की चोटे आई है। बता दें कि तीनों धाधु खरटिया गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां से मिलकर देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान बनियों ग्राम के पास पीछे से एक अनियंत्रित हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।