हार्इवा के धक्के से बाइक सवार दंपती समेत तीन घायल
बालूमाथ थाना क्षेत्र के बनियों ग्राम के पास एक हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती और उनकी बेटी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। लालदेव उरांव को...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बनियों ग्राम के समीप हार्इवा के धक्के से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना रविवार की देर शाम की हैं। घायलों में हेरहंज के कटांग गांव निवासी सुखदेव उरांव के पुत्र लालदेव उरांव, उनकी पत्नी मीना देवी एवं पुत्री विनीता कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने इलाज किया। इस घटना में घायल लालदेव उरांव को सिर चेहरा के साथ शरीर के कई जगह पर चोट लगी है। जबकि पत्नी मीना देवी और पुत्री विनीता कुमारी को हल्की चोटे आई है। बता दें कि तीनों धाधु खरटिया गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां से मिलकर देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान बनियों ग्राम के पास पीछे से एक अनियंत्रित हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।