Tragic Incident Poor Family s House Collapses in Mahuadand No Casualties Reported ग्रामीण का घर अचानक गिरा, बाल-बाल बचे लोग, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Incident Poor Family s House Collapses in Mahuadand No Casualties Reported

ग्रामीण का घर अचानक गिरा, बाल-बाल बचे लोग

महुआडांड़ के दुरूप पंचायत के सुथनियाटांड में एक गरीब परिवार का कच्चा मकान अचानक गिर गया। यह घटना तब हुई जब परिवार घर पर नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि घर पहले से ही जर्जर था और हाल की बारिश ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 22 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण का घर अचानक गिरा, बाल-बाल बचे लोग

महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के दुरूप पंचायत अंतर्गत सुथनियाटांड में शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटी। जब अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले जगदीश मुंडा का कच्चा मकान अचानक धराशायी हो गया। यह घटना उनके अनुपस्थित रहने के दौरान घटी। ग्रामीणों को उनकी घर धराशायी होने की सूचना अहले सोमवार को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, नही तो बड़ी क्षति हो सकती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित जगदीश मुंडा पिता सितु मुंडा, अत्यंत गरीब हैं और वर्तमान में अपने जीवन-यापन हेतु पत्नी के साथ बाहर मजदूरी करने के लिए पलायन कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मकान पहले से ही जर्जर स्थिति में था और हाल की बारिश तथा तेज़ हवाओं के कारण दीवारें कमजोर हो गई थीं। अचानक मकान ढहने से गांव में हड़कंप मच गया, पर राहत की बात यह रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। इधर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता प्रदान की जाए। गांव के लोगों ने स्थानीय मुखिया, बीडीओ और जिला प्रशासन से अपील की है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और पीड़ित को तत्काल राहत मुहैया कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।