समय से ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को होती है परेशानी
बेतला में रेल प्रबंधन ने ट्रेनों के समय-सारिणी तो लगा दी है, लेकिन अधिकांश ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं। इससे यात्रियों को गर्मी के दिनों में खासकर परेशानी होती है। केचकी स्टेशन पर बरकाकाना-वाराणसी...

बेतला, प्रतिनिधि। कहने को तो रेल प्रबंधन ने सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन का निर्धारित समय-सारिणी लगा दी है। पर सच्चाई यह है कि उन ट्रेनों का परिचालन शायद ही तय समय पर होता है। वहीं समय से परिचालन नहीं होने की वजह से रेलयात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे खासकर गर्मी के दिनों में सपरिवार रेल से सफर करने वाले यात्री बुरी तरह प्रभावित होते हैं। क्योंकि वे यात्रा के लिए समय से स्टेशन तो पहुंचते हैं। पर ट्रेनों के अधिक विलंब से पहुंचने के कारण उन्हें इंतजार में घंटों का समय नाहक में गंवाना पड़ता है। इधर केचकी एसएम प्रमोद कुमार ने रविवार को बरकाकाना-वाराणसी और गोमो से चोपन जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को निर्धारित समय से करीब तीन घंटे विलंब से केचकी स्टेशन पहुंचने की बात बताई। यहां बता दें उक्त दोनों ट्रेनों का केचकी में पहुंचने का समय क्रमशः सुबह में पूर्वाह्न 7 :02 बजे और अपराह्न 12:58 बजे निर्धारित है। इस संबंध में केचकी स्टेशन रेलयात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष फौजदार सिंह ने जनहित के मद्देनजर रेल प्रबंधन से ट्रेनों का परिचालन ससमय कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।