सड़क किनारे लगे बोर्ड में टकराने से दो घायल
शनिवार की शाम चंदवा में बाइक पर सवार दो युवक रमेश और दीपक गंझु दुर्घटना का शिकार हो गए। अंधेरे में बाइक अनियंत्रित होकर नाली के स्लिप में जा टकराई। वहीं, दूसरे युवक ने तेज रफ्तार में गिरकर चोटिल हो...

चंदवा, प्रतिनिधि। शनिवार की शाम बाइक पर सवार दो युवक रमेश गंझु व दीपक गंझु, (हुटाप, चंदवा) अंधेरा होने के कारण गैरेज लेन के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाली के स्लिप में एक बोर्ड में जा टकराया। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों के सर पर चोट लगी। वहीं दूसरा मामला चंदवा - मैक्लुस्कीगंज पथ गुरीटांड़ के समीप हुई । जहां तेज रफ्तार एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में उपचार किया गया। बताते चले कि तेज रफ़्तार के कारण आये दिन युवक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने एन एच पर समुचित लाइट की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।