स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे नायक थे बाबू कुंवर सिंह: राजीव
भारतीय इतिहास के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभागार मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारणी

लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार के सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभागार में बुधवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि वीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे नायक थे। कक्षा दस के आशुतोष कुमार और शुभम कुमार, कक्षा छह की आरुषि कुमारी और कक्षा सात की अंजली कुमारी ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। आचार्य कपिल देव प्रमाणिक ने वीर कुंवर सिंह के बलिदान के महत्व को बताया। विद्यालय के प्रभारी आचार्य सुरेश ठाकुर भी वीर कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही। प्रमुख फूलचंद सिंह एवं आचार्या रेणु गुप्ता ने कविता का पाठ। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, विद्यालय के प्रभारी आचार्य सुरेश ठाकुर एवं विद्यालय जयंती प्रमुख फूलचंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता एवं वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। जयंती इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।