बरवाडीह में टंकी निर्माण का काम दो माह से बंद
। बरवाडीह में वृहद जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य लगभग दो महीने से बंद है। इसका निर्माण फिर कब शुरू होगा,यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जिस तरह

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में वृहद जलापूर्ति योजना के तहत पानी रही पानी टंकी का निर्माण का काम लगभग दो महीने से बंद है। इसका निर्माण फिर कब शुरू होगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि करीब 49 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले वृहद जलापूर्ति योजना के लिए टंकी का निर्माण वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। मंगरा कोयल नदी से कुआं निर्माण कर ऊंची स्थान पर बनने वाली बड़ी टंकी में पानी जमा किया जाएगा। वहां से पाइप लाइन से मंगरा, चमरडीहा, बभनडीह, लंका, बरवाडीह सहित 27 गांवों में पेयजलापूर्ति की जानी है। इसके लिए जगह-जगह गांव में टंकी भी बनाई गई है। लगभग डेढ़ साल में अब तक सभी जगह न टंकी का निर्माण किया गया है और न पाइपलाइन ही बिछाई जा सकी है। एक साल पहले पाइप लाकर पड़ी हुई है। मार्च महीने से वृहद जलापूर्ति योजना का निर्माण का काम बंद है। इधर पेयजल विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार पांडेय से इस बारे में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।