इंदिरा चौक और खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण को लेकर उपप्रमुख को ज्ञापन सौंपा
चंदवा में, युवा भारत के प्रतिनिधिमंडल ने उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा से मुलाकात की और चंदवा इंदिरा गांधी चौक का सुंदरीकरण करने की मांग की। उन्होंने अशोक स्तंभ की पुनर्स्थापना, बंद पड़े स्ट्रीट लाइट्स की...

चंदवा, प्रतिनिधि। मंगलवार को आदर्श रविराज की अगुवाई में युवा भारत का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि चंदवा इंदिरा गांधी चौक जहां पूर्व में एक अशोक स्तंभ लगा हुआ था, जिससे चौक की शोभा बढ़ती थी और इतिहास को बताता था। सड़क दुर्घटना में अशोक स्तंभ टूट कर चूर हो गया, तत्कालीन समय में चौक सुंदरीकरण की मांग हुई। जहां सिर्फ आश्वासन दिया गया। क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां काम कर रही है, जिसके सीआरएस फंड से चंदवा इंदिरा गांधी चौक का सुंदरीकरण किया जाए, जिसमें पूर्व की भांति अशोक स्तंभ की स्थापना हो, बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कर चौक को सुन्दर बनाया जाए। इसके अलावा चंदवा का एकमात्र खेल स्टेडियम है,जहां हाई मास्क लाइट, गेट, पश्चिमी छोर पर दर्शक दीर्घा, मैदान समतलीकरण और घास लगाने एवं ओपन जिम की व्यवस्था किया जाए ताकि बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के अलावा पुरुष और महिलाएं भी इसका लाभ ले सके। युवा भारत ने उपप्रमुख से इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जनहित में इसे पूरा कराने कि मांग की है। मौके पर अंकित कुमार, रिक्की वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।