Elephant Terror in Lohardaga Villagers Demand Relief and Compensation हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsElephant Terror in Lohardaga Villagers Demand Relief and Compensation

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। कुम्हरिया गांव में हाथी ने फसल और घरों को नुकसान पहुँचाया है। दो परिवारों के घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए। ग्रामीणों ने राहत और मुआवजे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 6 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। भंडरा प्रखंड के कुम्हरिया गांव में पिछले सप्ताह भर से हाथी डेरा जमाये बैठा है। रोज ही फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। लोग हाथी के आतंक के साये में जीने को विवश में हैं। सोमवार की रात हाथी ने दो परिवार का खपरैल घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके अलावे क्षेत्र के अन्य घरों को भी हाथी ने ध्वस्त किया और फसलों को नुकसान पहुंचाया। इससे त्रस्त ग्रामीणों व पीड़ित परिवारों ने मंगलवार को राहत व मुआवजे की मांग को लेकर भंडरा- अकाशी सड़क को पांच घंटे तक जाम कर दिया गया।

इससे आवागमन बाधित रहा। बीती रात कुम्हरिया मे हाथी ने गांव के सुरेन्द्र महली व महावीर लोहरा के घर को ध्वस्त कर दिया। घटना के समय परिवार के लोग घर में ही सोये हुए थे। हाथी को देख समय रहते वे बाहर निकल कर अपनी जान बचायी। दोनों पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब हैं और घर ध्वस्त हो जाने के बाद परिवार के पास सिर छुपाने की समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी पिछले एक सप्ताह से बगुला पतरा मे डेरा जमाये हुऐ है। दिन भर बगुला पतरा मे रहने के बाद रात मे गांव की ओर रुख करता है और कभी कुम्हरिया तो कभी अम्बेरा कसपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों के फसल एवं घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है। घटना की सूचना देने के बाद भी वन विभाग नहीं पहुंच रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने कुम्हारिया के पास करीब पांच घंटे अकाशी भंडरा सड़क को जाम कर दिया। सूचना के बाद अंचल अधिकारी दुर्गा कुमार, इंस्पेक्टर सुधीर साहू व थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह जाम स्थल पहुंचे और कारवाई व मुआवजा का आश्वासन देकर जाम हटाया। ग्रामीणों ने कहा कि वे हाथियों के आतंक से परेशान हैं। काफी समय से वे लोग भंडरा थाना क्षेत्र से हाथियों को भगाने की मांग वन विभाग से करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रत्येक दिन हाथी गांव पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहा है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।