अधिकारियों ने दिये छात्रों को सफलता के मंत्र
लोहरदगा जिले के होमी जहांगीर भाभा कोचिंग संस्थान में उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आईआईटी-जेईई मेंस में उत्तीर्ण हुए छात्रों निशांत कुमार और शिशुपाल उरांव को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को...

लोहरदगा, संवाददाता।जिला प्रशासन, लोहरदगा की ओर से संचालित होमी जहांगीर भाभा कोचिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आईआईटी-जेईई मेंस में उत्तीर्ण हुए संस्थान के दो छात्र निशांत कुमार और शिशुपाल उरांव को सम्मानित किया। डीसी ने उक्त संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से संस्थान में इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क तैयारी करायी जाती है। जिला प्रशासन के इस पहल का लाभ सभी उठाएं। उक्त परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराएं। यह पहल इसलिए कि गयी है ताकि छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटी राशि खर्च न करना पड़े।
इस संस्थान के दो छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। मेरी तरफ से दोनों को बधाई और शुभकामनाएं हैं। दोनों आईआईटी-जेईई की एडवांस परीक्षा में भी सफल हो। बढ़िया इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश का मौका मिले। मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, उप निर्वाचन अधिकारी धीरज ठाकुर और अन्य मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा दोनों छात्रों को किताब देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।