सोशल पुलिसिंग के तहत छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण
लोहरदगा के वनांचली-पठारी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने शिक्षा के प्रति सकारात्मक कदम उठाते हुए छात्रों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया। गर्मी के मौसम को देखते हुए बुजुर्गों को छाता भी दिया गया।...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के वनांचली- पठारी क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सकारात्मक कदम उठाते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से शिक्षण सामग्री का वितरण छात्र छात्राओं के बीच कोरगो विद्यालय प्रांगण में किया गया। जबकि गर्मी के मौसम को देखते हुए बुजुर्गों के बीच छाता का उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षु एसपी सह एसडीपीओ वेदांत शंकर की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। गौरतलब हो कि पठारी क्षेत्र में बच्चे बच्चियां आर्थिक कमजोरी के कारण शिक्षा से वंचित हो जाते है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सकारात्मक कदम उठाया गया। और वैसे स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया जो आगे की पढ़ाई से वंचित हो रहें है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से सीधा संपर्क स्थापित करने को लेकर किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के कल का भविष्य बिना संकोच के किसी भी अधिकारी से संपर्क कर सकें।छात्र छात्राओं को स्कूली बैग,कॉपी,स्टूमेंट बॉक्स,पेंसिल तथा बच्चों को टॉफी,बिस्कुट देकर शिक्षा के प्रति उत्साहित किया गया। इसके अलावे ग्रामीणों को धोती,छाता दिया गया। छात्र छात्राओं को उत्साहित करने के पूर्व पठारी क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से मिल समस्या का जायजा लिया गया। वेदांत शंकर ने कहा कि पठारी क्षेत्र में शिक्षा का स्कोप घटते जा रहा है। जिसका मुख्य कारण व्यवस्था बताते हुए उन्होंने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिक्षा से संबंधित अनेको समस्या बच्चों के बीच रोड़ा बन रहा है। साथ ही कहा गया कि पठारी क्षेत्र के ग्रामीण भोले भाले होते है। और अपनी आवश्यकता का इजहार नही करते है। जिसका परिणाम बच्चों को उठाना पड़ता है। मौके पर बगड़ू थाना प्रभारी नरेश कुमार,सशस्त्र बल एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।