रेडक्रॉस समर्पण और मानवता की मिसाल है : डॉ गणेश
लोहरदगा में विश्व रेड क्रॉस दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में जागरूकता शिविर और रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्राथमिक उपचार, आपातकालीन कदम और...

लोहरदगा, संवाददाता। विश्व रेड क्रास डे के अवसर पर इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, लोहरदगा इकाई द्वारा यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जागरूकता शिविर और ब्लड कैंप में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सोसाइटी के चेयरमैन डा गणेश प्रसाद मौजूद रहे। स्कूल के प्राचार्य बीके बालंजिनप्पा, लाइफ मेंबर संजय बर्म्मन भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। सोसाइटी के लाइफ मेंबर संजय बर्म्मन ने कहा कि आज की पीढ़ी को केवल शिक्षित होना ही नहीं, बल्कि संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनना भी आवश्यक है। रेड क्रास के माध्यम से समाज सेवा के मूल्यों को आत्मसात करना बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा।
शिविर में विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार की विधियां, आपातकालीन स्थिति में उठाए जाने वाले कदम, रक्तदान के लाभ और स्वच्छता संबंधी उपायों की जानकारी दी। शिविर को इंटरैक्टिव बनाया गया। जिससे बच्चों ने खुलकर सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए। रक्तदान के लिए उत्साहित नजर आए युवा रेडक्रास के रक्तदान शिविर प्रभारी देशराज गोयल की अगुवाई में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगा। इस शिविर में युवाओं का जोश और जनभागीदारी अनुकरणीय रही। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।