अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरी कार, बाल-बाल बचे कार सवार
हिरणपुर में बिरग्राम के समीप मंगलवार को एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार दो लोग मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बच गए। स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला।...
हिरणपुर। हिरणपुर-बरहरवा मुख्य सड़क पर बिरग्राम के समीप मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हालांकि इस घटना में कार सवार दो लोग बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रो कार संख्या डब्लूबी 62 ए/ 0739 हिरणपुर से कोटालपोखर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। घटना में कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार दो लोग पास के ही गांव से मेला देखकर लौट रहे थे। कार में कौन लोग सवार थे ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं गनीमत रही की कार तालाब में नहीं डूबी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।