भगवान बलभद्र की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभायात्रा
पाकुड़। प्रतिनिधिभगवान बलभद्र की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभायात्रा भगवान बलभद्र की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभायात्रा भगव

ब्याहुत समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। भव्य कलश शोभायात्रा भगतपाड़ा शिव मंदिर से निकलकर अंबेडकर चौक, गांधी चौक, खुदीराम बोस चौक होते हुए शिव शीतला मंदिर प्रांगण पहुंची। शोभा यात्रा में दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी। गुरुधाम बौंसी से आए आचार्य बृजेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, ओंकार चौधरी व अनिल पांडे के मुखारबिंद से वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भगवान बलभद्र की प्रतिमा का शुद्धिकरण पूजा अर्चना की गई। वैदिक मंत्र उच्चारण के ध्वनि से शिव शीतला मंदिर के आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया। शिव शीतला मंदिर प्रांगण में भगवान बलभद्र का नवनिर्मित मंदिर में बुधवार को भगवान बलभद्र की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी सचिव अशोक भगत ने दी। उन्होंने कहा कि भगवान बल भद्र की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की जाएगी। तत्पश्चात संध्याकाल में पूजा आरती के बाद महाप्रसाद का विवरण होगा। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों द्वारा दिलीप भगत को सम्मानित किया गया। मूर्ति दानदाता में भगतपाड़ा के दिलीप भगत द्वारा मूर्ति बनवाई गई है। यजमान के रूप में पत्नी संग राजेंद्र भगत के अलावा ब्याहुत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत, सचिव अशोक कुमार भगत, जगदीश भगत, मुन्ना भगत, राजीव भगत, काली शंकर भगत, कैलाश भगत, तारकेश्वर भगत, संजय भगत मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।