Grand Kalash Yatra Marks Start of Ram Katha for Ram Navami and Chaitra Durga Navratri भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय राम कथा शुरू, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsGrand Kalash Yatra Marks Start of Ram Katha for Ram Navami and Chaitra Durga Navratri

भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय राम कथा शुरू

हिरणपुर, एक संवाददाता।रामनवमी और चैती दुर्गा नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय राम कथा का शुभारंभ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 30 March 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय राम कथा शुरू

हिरणपुर, एक संवाददाता। रामनवमी और चैती दुर्गा नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय राम कथा का शुभारंभ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में कुंवारी कन्याओं, महिला-पुरूष एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा मवेशी हाट बजरंगबली मंदिर से निकलकर रविंद्र नाथ चौक सुन्दरपुर होते हुए स्वर्गीय विभूति भूषण तालाब पहुंची। जहां मुख्य यजमान लक्ष्मण गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी व सहदेव लाल मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा। जिसके बाद पुनः कलश यात्रा बजरंगबली मंदिर पहुंची। इस दौरान जय श्री राम एवं जय माता दी के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जिसके बाद वासंतिक नवरात्र की प्रथम पूजा मां शैलपुत्री की पूजा पंडित सुजय पांडे ने मंत्र उच्चारण कर मुख्य यजमान के द्वारा कराया गया। जिसके बाद संध्या 6 बजे से राम कथावाचक आचार्य श्री रविशंकर जी के मुखावृंद से लगातर साथ दिनों तक राम कथा कराया जाएगा। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार कलश यात्रा में मौजूद रहे। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भगत, उपाध्यक्ष बिपिन कुमार, सचिव विकास दास, उज्वल साहा, अमन साह, विशाल आर्य, विनय भगत, चन्दन दत्ता, अजय भगत,आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।