किश्त लेकर लाभुक नहीं कर रहे आवास निर्माण, विभाग कर रहा है प्रयास
हिरणपुर। एसंलक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराने में पंचायत के कर्मियों के पसीने झूट रहे हैं। नोटिश देने सहित कई तरह की जद्दोजहद के बाद

हिरणपुर। एसं लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराने में पंचायत के कर्मियों के पसीने झूट रहे हैं। नोटिश देने सहित कई तरह की जद्दोजहद के बाद भी कई लाभुक आवास निर्माण कार्य शुरू करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी भी लाभुकों के घर-घर जाकर उनसे आवास निर्माण कार्य शुरू करने की नसीहत तो दे रहे हैं। परंतु लाभुकों पर इसका कोई असर होता फिलहाल नहीं दिख रहा है। जानकारी के अनुसार अबुआ आवास के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रखंड के करीब 30 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें प्रथम किश्त दिए करीब साल भर से ज्यादा का समय हो गया।
बावजूद इन लाभुकों ने अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 402 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें प्रथम किश्त की राशि दिए लगभग दो महीने का समय बीतने के बावजूद आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है। इसमें केंदुआ पंचायत 53, मंझलाडीह में 38, घाघरजानी में 38, बरमसिया में 35 व अन्य पंचायत के कई लाभुक शामिल हैं। इसके अलावे पिछले पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो बिरसा आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े दर्जन भर से अधिक लाभुक हैं, जिन्हें वर्षों पूर्व आवास योजना से जुड़ी राशि तो दी गई। परंतु अब तक आवास का काम पूरा नहीं हुआ। हालांकि प्रखंड कर्मियों के प्रयास से ये आंकड़ा हर दिन बदल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।