बालू लदे एक ट्रैक्टर को सीओ ने पकड़ा
हिरणपुर। एसंजिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बुधवार रात को कस्
हिरणपुर। एसं जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बुधवार रात को कस्तूरी गांव के समीप बिना कागजात के बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया हैं। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा। सीओ ने बताया कि रात्रि में गश्ती के दौरान कस्तूरी गांव के समीप एक बालू लदे ट्रैक्टर संख्या जेएच18 पी 4142 को रोका गया। जहां ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। वहीं वाहन में बालू से सम्बंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं पाया गया। जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर हिरणपुर थाना लाया गया है। वहीं ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध हिरणपुर थाना कांड संख्या 43/25 दर्ज हुआ है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।