45 दिनों तक आईआरएस का होगा छिड़काव
महेशपुर में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई। बैठक में 18 मार्च से चल रहे आईआरएस छिड़काव और एनीमिया मुक्त भारत पर चर्चा की गई। कालाजार कैंप लगाने के निर्देश भी दिए गए।...
महेशपुर। प्रखंड कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बीएलटीएफ का बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीते 18 मार्च से 45 दिनों तक चल रहे आईआरएस छिड़काव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही अभी तक छिड़काव का कार्य कितना दूर हुआ इसको लेकर भी चर्चा की गई। एनीमिया मुक्त भारत को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में परिवार नियोजन, टीवी बीमारी, एमटीसी को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ ही प्रखंड के बागडुब्बा गांव में कालाजार कैंप लगाने को लेकर भी बीडीओ ने चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि उस गांव में कालाजार से संबंधित मरीज का पहचान हुआ है। इसलिए उस गांव में कैंप लगाकर लोगों का जांच करें। साथ ही रात्रि कैंप लगाने का भी निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा विभाग के तरफ से चल रहे कार्यों की भी जानकारी लिया। बैठक में प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू, शैलेश कुमार, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, आलमगीर शेख, ज्योतिष कुमार पासवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।