Online Teacher Assessment Exam Conducted in Hiranpur अंतिम दिन 66 शिक्षकों ने दी ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsOnline Teacher Assessment Exam Conducted in Hiranpur

अंतिम दिन 66 शिक्षकों ने दी ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा

हिरणपुर में मंगलवार को बीआरसी सभागार में टीचर नीड्स असेसमेंट के तहत ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। 66 शिक्षकों ने परीक्षा दी, जिसमें 100 प्रश्नों के उत्तर दिए गए। यह परीक्षा 24 से 29 अप्रैल तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 29 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
अंतिम दिन 66 शिक्षकों ने दी ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा

हिरणपुर। प्रखंड के बीआरसी सभागार में मंगलवार को टीचर नीड्स असेसमेंट के तहत ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। अंतिम दिन हुई इस परीक्षा में कुल 66 शिक्षकों ने भाग लिया। इस परीक्षा केंद्र इन्विजिलेटर के तौर पर बीआरपी संजय जायसवाल, प्रवीण सिंह व सुजाता सरकार मौजूद थे। ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा शिक्षकों के ईमेल पर लिंक भेजकर ली गई। शिक्षकों को सेंटा एप्स से भी लॉगिन करने की सुविधा दी गई थी। इस मूल्यांकन परीक्षा में प्रतिभागी शिक्षकों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे। जिसमें शिक्षक के अपने विषय व बाल मनोविज्ञान सहित शिक्षा से संबंधित प्रश्न पुछे गये थे। गौरतलब हो कि उक्त मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। जहां प्रखंड के सभी सरकारी व पारा शिक्षकों ने भाग लिया। ये मूल्यांकन परीक्षा वर्ष में दो बार ली जाएगी। जो शिक्षकों के कार्य क्षमता के विकास के लिए आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।