सांसद ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रू-ब-रू
पाकुड़ के सांसद विजय हांसदा ने नरोत्तमपुर, रामचंद्रपुर, और अन्य गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गर्मी में पेयजल, बिजली, और शिक्षा की समस्याओं पर चर्चा की। सांसद ने सरकार की योजनाओं की जानकारी...
पाकुड़। प्रतिनिधि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर, रामचंद्रपुर, कुमारपुर, मणिकापाड़ा, जमशेरपुर व मदनमोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने इस भीषण गर्मी के दौरान हो रही पेयजल की समस्या के साथ-साथ बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को सांसद विजय हांसदा के समक्ष रखा। सांसद ने एक-एक कर सभी समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों से फोन में वार्ता कर जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निदान करने की बात कही। सांसद ने ग्रामीणों ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज हर घर में 18 वर्ष से 50 वर्ष की लड़की व महिलाओं को मंईया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपया दिया जा रहा है। लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जा रहा है। एक गांव से दूसरी गांव तक जाने के लिए पीसीसी सड़क व पुल का निर्माण किया गया है ताकि लोगों को आवागमन करने में सुविधा मिल सके।
ग्रामीणों को रहने के लिए अबुआ आवास के तहत पक्कार का मकान दे रहे है। राज्य सरकार अपने राज्य के हर एक परिवार के लिए सोच रहे है। राज्य में विकास होता देख विपक्ष बौखलाएं हुए है। पढ़ाई करने वाले छात्रों को विभिन्न तरह का लाभ दिया जा रहा है। आठवी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा हो उसे देखते हुए साइकिल दिया जा रहा है। सांसद ने कहा कि झामुमो पार्टी जो वादा करते है उसे पूरा करके दिखाते है। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल ईस्लाम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष समद अली, केंद्रीय समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, उपाध्यक्ष पीटर मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, सचिव राजेश सरकार, उपाध्यक्ष इस्माइल शेख, मोसारफ हुसैन, हबीबुर रहमान, सलीम शेख, बाकर शेख, असरफुल शेख़, मेसकतुल शेख के अलावे अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।