Health Checkup and Cleanliness Drive at Kokaro Village School कोकरो के प्लस-2 उच्च विद्यालय में हेल्प कैंप लगा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHealth Checkup and Cleanliness Drive at Kokaro Village School

कोकरो के प्लस-2 उच्च विद्यालय में हेल्प कैंप लगा

कोकरो गांव के पीएम श्री अपग्रेडेड प्लस-2 उच्च विद्यालय में छात्रों का हेल्थ चेकअप किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान भी चलाया गया। हेडमास्टर अरविंद गुप्ता ने बताया कि सभी छात्रों का ब्लड...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 22 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
कोकरो के प्लस-2 उच्च विद्यालय में हेल्प कैंप लगा

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। कोकरो गांव के पीएम श्री अपग्रेडेड प्लस-2 उच्च विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। स्कूल के हेडमास्टर अरविंद गुप्ता ने बताया कि बच्चों का हेल्थ चेकअप के दौरान सभी का ब्लड सैंपल भी लिया गया है। बच्चों का आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। स्कूल में सफाई अभियान चलाकर पूरे परिसर को स्वच्छ किया गया। स्कूल के विकास को लेकर सामुदायिक सभा का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल में 650 छात्र-छात्राएं नामांकित है जबकि वर्तमान में 10 शिक्षक पदस्थापित हैं। इंटर में 150 छात्र-छात्रा अध्ययन कर रहे हैं। परंतु कोई शिक्षक नहीं हैं जिसके कारण इंटर की पढ़ाई में दिक्कत होती है। आठवां में पढ़ने वाले स्कूल के सात बच्चे मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ हासिल करने में भी सफलता पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।