Jharkhand Government Approves 1373 Secondary Teacher Positions Amidst Salary Concerns स्वीकृत पद समाप्ति और वेतनमान घटाना गलत, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Government Approves 1373 Secondary Teacher Positions Amidst Salary Concerns

स्वीकृत पद समाप्ति और वेतनमान घटाना गलत

झारखंड सरकार ने माध्यमिक विद्यालय शिक्षक टीजीटी और पीजीटी संवर्ग के 8900 पदों का प्रत्यार्पण करते हुए 1373 माध्यमिक आचार्य पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। नए पदों का वेतनमान पे लेवल-छह रखा गया है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 11 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
स्वीकृत पद समाप्ति और वेतनमान घटाना गलत

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय से हिंदी स्नातकोत्तर और बीएड पास अभ्यर्थी रंजन कुमार यादव ने कहा कि झारखंड सरकार माध्यमिक विद्यालय शिक्षक टीजीटी संवर्ग एल-सात तथा पीजीटी संवर्ग एल -आठ के कुल 8900 पदों का प्रत्यार्पण करते हुए माध्यमिक आचार्य संवर्ग के आवश्यकता आधारित 1373 माध्यमिक आचार्य पदों के पदसृजन की स्वीकृति दे दी गई हैं। नवसृजित माध्यमिक आचार्य का वेतनमान में कटौती करते हुए इसे पे लेवल-छह में रखा गया है जो सरासर गलत है। सरकार का यह फैसला युवाओं के हित में नहीं है। वेतनमान कम किए जाने से उच्च योग्यताधारी शिक्षित युवा शिक्षण के क्षेत्र में नहीं आना चाहेंगे। जिससे झारखंड के उच्च शिक्षा पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। झारखंड सरकार अविलंब राज्यहित और छात्रहित में अपना निर्णय वापस ले और जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करें। अन्यथा बाध्य होकर हम सभी बीएड पास अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।