पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 16 को
झारखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार 16 अप्रैल को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम होगा। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न अनुमंडल एवं थाना में आम नागरिकों की शिकायतों का समाधान...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार 16 अप्रैल को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम किया जाएगा। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू जिले के विभिन्न अनुमंडल एवं थाना में आम नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं के निष्पादन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे से यह कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। विशेष अभियान में प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी निर्धारित स्थानों पर उपस्थित होकर आम नागरिकों की शिकायतों का समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता व पुलिस प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर जन समस्याओं का ससमय व प्रभावी समाधान करना है। जिले में सदर अनुमंडल में शहर थाना परिसर, विश्रामपुर अनुमंडल में नावाबाजार थाना परिसर, लेस्लीगंज अनुमंडल में तरहसी थाना परिसर, छत्तरपुर अनुमंडल में छत्तरपुर थाना परिसर, हुसैनाबाद अनुमंडल में हुसैनाबाद थाना परिसर में आयोजन किया जायेगा। एसपी ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं को साझा कर समाधान निकालने की अपील की है। मोबाइल फोन, वट्सएप, ईमेल, फेसबुक ट्विटर व इंस्टाग्राम से भी मोबाइल नंबर 9122439779 पर शिकायत की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।