Medical College in Palamu Faces Acute Faculty Shortage Affecting Student Performance प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहा है मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMedical College in Palamu Faces Acute Faculty Shortage Affecting Student Performance

प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहा है मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज

पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राध्यापकों की गंभीर कमी है, जिससे विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है। हाल ही में परीक्षा में छात्रों की विफलता से मायूसी बढ़ी है। कॉलेज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 25 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहा है मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज

मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू का मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहा है। प्राध्यापकों की कमी से न सिर्फ पठन-पाठन प्रभावित है वरन प्रशिक्षु चिकित्सक परीक्षा में फेल भी कर रहे हैं। इसके कारण विद्यार्थियों में मायूसी भी है। अभी हाल में हुई परीक्षा में प्राचार्य की सख्ती के कारण बहुत सारे विद्यार्थी फेल कर गए हैं। मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में प्रोफेसर के स्वीकृत 22 पदों में केवल 4 मौजूद है, शेष 18 पद रिक्त है। एसोसिएट प्रोफेसर के 27 पदों में केवल 16 मौजूद है, शेष 9 पद रिक्त है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों में 11 मौजूद है शेष 29 रिक्त है।

सीनियर रेजिडेंट के 38 पदों में 25 मौजूद है, शेष 13 पद रिक्त है। जूनियर रेजिडेंट के 43 पदों में 40 मौजूद है, शेष 03 पद रिक्त है। प्राध्यापकों के 25 पद में 16 मौजूद है और 9 पद खाली है। कॉलेज के स्थापना काल से ही एफएमटी के प्राध्यापक की नियुक्ति नहीं हुई है। कॉलेज में कुल पद के खिलाफ लगभग एक तिहाई कार्यरत बल है। ऐसे में बेहतर सुविधा की बात करना समझ के परे है। कॉलेज में छात्रों को मात्र पढ़ाने के लिए प्रोफेसर की कमी नहीं है बल्कि उन्हें जीवन के दायित्वों के कर्तव्यबोध, अनुशासन, समय समय पर प्रेरित करना आदि के लिए प्रोफेसर और संबंधित की जरूरत महसूस होती है। विद्यार्थी बड़े उम्मीद के साथ नीट जैसी कठिन परीक्षा को पास करके नामांकन लेते है। ऐसे में उनके अनुकूल स्थिति को ठीक करना बेहद जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।