MP Vishnu Dayal Ram Lays Foundation Stone for 8 km Road in Palamu Enhancing Connectivity तीसीबार से चेतमा तक 7.68 करोड़ से बनेगी पक्की सड़क, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMP Vishnu Dayal Ram Lays Foundation Stone for 8 km Road in Palamu Enhancing Connectivity

तीसीबार से चेतमा तक 7.68 करोड़ से बनेगी पक्की सड़क

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने पाटन प्रखंड के कसवाखांड पंचायत में 8 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। 7 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से जनजातीय परिवारों को प्रखंड और जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 30 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
तीसीबार से चेतमा तक  7.68 करोड़ से बनेगी पक्की सड़क

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने मंगलवार को पाटन प्रखंड के कसवाखांड पंचायत में आठ किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण के लिए शिलान्यास किया। 7 करोड़ करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण पूरा होने से कसवाखाड़ पंचायत में पहाड़ पर बसा जनजातीय परिवारों को प्रखंड और जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किया जाएगा। तीसीबार गांव में जिंजोई नदी पर स्थित पुल से चेतमा पुलिस पिकेट तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सांसद ने सड़क का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार प्रत्येक गांव की समस्याओं को दूर करने में जुटी हुई है। देश के दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है। वहीं दूसरी तरफ समाज के अंतिम पायदान पर बसे गांव तक बुनियादी सुविधा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सांसद ने कहा कि पलामू जिले में आदिम जनजाति बाहुल्य गांव में पीएम जनमन योजना के तहत 39 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

सांसद ने आदिम जनजाति बाहुल्य गांव बुका में बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री एवं बिस्कुट आदि का भी वितरण किया गया। सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में युवा नेता प्रशांत किशोर, पाटन प्रखंड की प्रमुख शोभा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा, अंचल अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, सांसद प्रतिनिधि एवं किशुनपुर के मुखिया सुमन गुप्ता, वरिष्ठ नेता ईश्वरी पांडेय, मुखिया अखिलेश पासवान, हरेंद्र सिंह, राजकमल तिवारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।