चैनपुर में नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चैनपुर थाना क्षेत्र के चट्टीपार गांव में रविवार को एक नाबालिग ने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या कर ली। मृतक की बहनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद...

मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के चट्टीपार गांव में रविवार की सुबह में घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सामने आ रही है। मृतक के परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता ने बताया कि खाना पनाने को लेकर दो बहनों में विवाद के बाद नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।