Violent Clash in Hussainabad Two Families File FIRs Over Assault and Injuries हुसैनाबाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने की प्राथमिकी, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsViolent Clash in Hussainabad Two Families File FIRs Over Assault and Injuries

हुसैनाबाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने की प्राथमिकी

हुसैनाबाद के मंगलडीह गांव में विपिन सिंह ने नौ लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिसमें उसके बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य आरोपी संदीप कुमार सिंह ने भी 19 लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 24 April 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
हुसैनाबाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने की प्राथमिकी

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मंगलडीह गांव निवासी विपिन सिंह ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर गांव के ही नौ लोगों पर घर पर आकर गाली-गलौज और लाठी डंडा व बलुआ से मारपीट करने की प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। विपिन सिंह ने आवेदन में कहा है कि कमलेश कुमार सिंह आदि ने लाठी, डंडा, बलुआ आदि लेकर दरवाजा पर आए। गाली गलौज करते हुए बड़े भाई देवानंद सिंह पर बलुआ से प्रहार कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। सीताराम सिंह व श्रवण सिंह ने लाठी से ताबड़तोड़ विपिन सिंह को मारा हैं, जिससे वह भी घायल हो गए। इसी बीच मोहित सिंह ने विपिन सिंह का मोबाइल फोन छीन लिया। हल्ला होने पर सभी लोग भाग गए।

उधर आरोपी राज करण सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह ने भी हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। संदीप कुमार सिंह ने भी 19 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने हुसैनाबाद थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि देवानंद सिंह, विपिन सिंह समेत 19 लोग उनके दरवाजा पर आकर मारपीट कर परिवार के कई लोगों को घायल कर दिया। उनका इलाज डाल्टनगंज में चल रहा है। उन्होंने लिखा है कि दीवार की मिट्टी हटाने को लेकर यह विवाद हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।