हुसैनाबाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने की प्राथमिकी
हुसैनाबाद के मंगलडीह गांव में विपिन सिंह ने नौ लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिसमें उसके बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य आरोपी संदीप कुमार सिंह ने भी 19 लोगों के खिलाफ...

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मंगलडीह गांव निवासी विपिन सिंह ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर गांव के ही नौ लोगों पर घर पर आकर गाली-गलौज और लाठी डंडा व बलुआ से मारपीट करने की प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। विपिन सिंह ने आवेदन में कहा है कि कमलेश कुमार सिंह आदि ने लाठी, डंडा, बलुआ आदि लेकर दरवाजा पर आए। गाली गलौज करते हुए बड़े भाई देवानंद सिंह पर बलुआ से प्रहार कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। सीताराम सिंह व श्रवण सिंह ने लाठी से ताबड़तोड़ विपिन सिंह को मारा हैं, जिससे वह भी घायल हो गए। इसी बीच मोहित सिंह ने विपिन सिंह का मोबाइल फोन छीन लिया। हल्ला होने पर सभी लोग भाग गए।
उधर आरोपी राज करण सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह ने भी हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। संदीप कुमार सिंह ने भी 19 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने हुसैनाबाद थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि देवानंद सिंह, विपिन सिंह समेत 19 लोग उनके दरवाजा पर आकर मारपीट कर परिवार के कई लोगों को घायल कर दिया। उनका इलाज डाल्टनगंज में चल रहा है। उन्होंने लिखा है कि दीवार की मिट्टी हटाने को लेकर यह विवाद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।