विधायक ने सरकार से की अनुमंडल मुख्यालय की मांग
भुरकुंडा के विधायक रोशनलाल चौधरी ने विधानसभा में पतरातू और बड़कागांव में अनुमंडल मुख्यालय स्थापित करने की मांग की है। पतरातू में 42 पंचायतों की जनसंख्या 3 लाख से अधिक है जबकि बड़कागांव में लगभग 3.50...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विधायक रोशनलाल चौधरी ने विधानसभा में पतरातू और बड़कागांव में अनुमंडल मुख्यालय स्थापित करने की मांग की है। विधानसभा में उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड में कुल 42 पंचायतों की आबादी तीन लाख से अधिक है। पतरातू में पुलिस अनुमंडल कार्यालय पहले से मौजूद है और यह जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है। साथ ही पतरातू अनुमंडल सृजन के प्रस्ताव को प्रमंडलीय आयुक्त की अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है, जिससे इसकी प्रशासनिक आवश्यकता और अधिक प्रासंगिक हो जाती है। दूसरी ओर हजारीबाग जिले के अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड (23 पंचायत) और केरेडारी प्रखंड (16 पंचायत) को मिलाकर कुल जनसंख्या लगभग 3.50 लाख से अधिक है। बड़कागांव में पहले से पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय स्थित है और यह जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है, जिससे यहां अनुमंडल मुख्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके अलावा उन्होने पतरातू प्रखंड के चैनगड़ा मुख्य पथ से भुरकुंडा (सयाल मोड) तक के ग्रामीण पथ और पतरातू-रांची मुख्य पथ से नलकारी मोड़ से हरिहरपुर-सुथरपुर व जिंदल मुख्य पथ से भाया सालगो, सुथरपुर होते मांदरो चौक कुच्चू ओरमांझी तक 30 किलोमीटर ग्रामीण पथ पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण जर्जर हो गया है। इसलिए सदन के माध्यम से विधायक ने उक्त ग्रामीण पथ को पथ निर्माण विभाग में हस्तांतरित कर निर्माण कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।