स्थानांतरित उपडाकपाल को दी गई विदाई
बरकाकाना एनटीएस उपडाकघर में बुधवार को डाक सहायक अजीत हांसदा के पतरातू उपडाकघर में स्थानांतरण के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रविशंकर राय ने कर्तव्य निष्ठा पर जोर दिया। अजीत हांसदा...

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना एनटीएस उपडाकघर में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह उपडाकघर में कार्यरत डाक सहायक अजीत हांसदा का स्थानांतरण पतरातू उपडाकघर में होने की ख़ुशी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान डाकघर रामगढ़ कैंट में कार्यरत डाक सहायक रविशंकर राय, विशिष्ट अतिथि प्रधान डाकघर के रिटायर्ड एपीएम शिवचरण बेदिया उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपने विभाग के प्रति कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करना चाहिए। विभाग से ही हम हैं। विभाग में स्थानांतरण होता रहता है। अजीत हांसदा का स्थानांतरण डाक सहायक से उपडाकपाल के रुप में हुआ है। ये सौभाग्य की बात है। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं अजीत हांसदा ने कहा कि विभाग में स्थानांतरण हुआ है। मैं अपनी पूरी ईमानदारी के साथ जहां भी रहूंगा वहीं काम करूंगा। अजीत हांसदा को बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर और विभाग के तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बरकाकाना डाक विभाग के नसीम अख्तर, उत्तम कुमार, अजीत कुमार, कमल देव समेत अन्य डाक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।