गिद्दी सी परियोजना की कोयला स्टॉक में लगी आग, क्षति
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।गिद्दी सी परियोजना के कोयला स्टॉक आग पकड़ लिया है। इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान पहुंच र

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी परियोजना के कोयला स्टॉक आग पकड़ लिया है। इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। कोलियरी प्रबंधन आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहा है। आग बुझ नहीं पा रही है। गिद्दी सी परियोजना के छह और सात नंबर कोयला स्टॉक में महीना भर से आग लगी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए वॉटर टैंकर और पाइप से लगातार पानी गिराया जा रहा है। इसके वाबजूद आग नहीं बुझ रही है। कर्मियों ने बताया कोयला स्टॉक से लगातार धुआं और जिसमें रात में लपट भी दिखाई देता है। इन लोगों ने बताया आग लगने से अनादर अंदर काफी कोयला जल गया है।
ऐसे में आग पर काबू नहीं किया गया तो सीसीएल को नुकसान हो सकता है। बताते हैं स्टॉक में दो लाख मीट्रिक टन से अधिक कोयला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।