Free Health Checkup Camp for Diabetes Awareness Organized by Rotary Club Ramgarh मधुमेह रोकथाम हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFree Health Checkup Camp for Diabetes Awareness Organized by Rotary Club Ramgarh

मधुमेह रोकथाम हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज

रामगढ़ में रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा होम हॉस्पीटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने और जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
मधुमेह रोकथाम हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल की ओर से रांची रोड़ स्थित होम हॉस्पीटल में संचालित रोटरी डायबिटिक केयर सेंटर में जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने और मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया शनिवार को किया जाएगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने रामगढ़ के सभी नागरिक, विशेषकर 40 वर्ष से अधिक आयु वालों से इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, यह शिविर लोगों को अपनी सेहत के प्रति सतर्क और जागरूक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। नियमित जांच से मधुमेह जैसी बीमारियों का शुरुआती चरण में पता लगाया जा सकता है, जिससे समय रहते इलाज संभव है।

डॉ. शरद जैन ने एचबीए वन सी एवं ब्लड शुगर परीक्षण किया जाएगा। वहीं, डॉ. अनुप कुमार सिन्हा नेत्र जांच (फंडस परीक्षण) करेंगे, जो मधुमेह के कारण होने वाली डायबिटिक रेटिनोपैथी सहित अन्य नेत्र रोगों की पहचान में सहायक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।