पहलगाम हमला : पांच मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
गोला के गोकुल पब्लिक स्कूल में अग्नि हाउस के बच्चों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया। छात्रों ने पांच मिनट का मौन रखा और मृतकों की आत्मा की शांति...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के गोकुल क्लोनी स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल की अग्नि हाउस के बच्चों ने मंगलवार को शोक सभा का आयोजन कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान छात्रों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पांच मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। स्कूल के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताते हुए कहा कि आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला है। इससे पूरा देशा मर्माहत है। उन्होंने कहा कि बच्चों में किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान अतिआवश्यक है। बच्चों को अपने धर्म ग्रंथ का ज्ञान अवश्य देना चाहिए। कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता है। इस मौके पर सभी ने भारत में अमन और शान्ति की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।