नावाडीह में जिप अध्यक्ष ने किया जलमीनार निर्माण का शिलान्यास
गोला के नवाडीह पंचायत के चोकड़बेड़ा में आंगनवाड़ी केंद्र के पास जलमीनार का शिलान्यास जिप अध्यक्ष सुधा देवी ने किया। इस जलमीनार का निर्माण लाखों की लागत से सोलर संचालित होगा, जिससे ग्रामीणों को पेयजल...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के नवाडीह पंचायत के चोकड़बेड़ा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के पास जिला परिषद मद से जलमीनार का शिलान्यास जिप अध्यक्ष सुधा देवी ने पूजा अर्चना कर किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों व आस पास के लोगों ने पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। जिसके लाखों की लागत से सोलर संचालित जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है। जलमीनार का निर्माण हो जाने से चोकड़बेड़ा के ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने संवदेक को समय पर गुणवत्तापुर्ण जलमीनार निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
मौके पर जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, जिप सदस्य रेखा सोरेन, मुखिया राजकिशोर कोटवार, कृष्ण कुमार गोस्वामी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।