Health Camp in Gola Malaria Positive Case Detected Among 70 Rural Residents गोला में स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया रोगी की जांच, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHealth Camp in Gola Malaria Positive Case Detected Among 70 Rural Residents

गोला में स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया रोगी की जांच

गोला सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 70 ग्रामीणों की जांच की गई। एक मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य टीम ने बीपी और शुगर की भी जांच की और दवा का वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
गोला में स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया रोगी की जांच

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सीएचसी समेत उप स्वास्थ्य केंद्र हेसापोड़ा के गोडराडीह टोला में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 70 ग्रामीणों की जांच की गई। जिसमें एक मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की बीपी व शुगर का भी जांच किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम की ओर से मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया। सीएचओ प्रियंका रानी ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए रैपिड फीवर सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसमें बुखार के मरीजों की जांच की जाएगी और मलेरिया का पता लगाने के लिए स्लाइड बनेगी। अगर किसी में मलेरिया का लक्षण पाया गया तो उसका तुरंत इलाज शुरू किया जाएगा। जिससे मलेरिया को फैलने से रोका जा सके। मौके पर मिनहाज अंसारी, रुपेश कुमार, अविनाश करमाली, ममता देवी व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।