रामगढ़ कोर्ट पहुंचे उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति दीपक रोशन
- जिला अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत, समस्याओं से कराया अवगत झारखंड, रामगढ़, कोर्टझारखंड, रामगढ़, कोर्टझारखंड, रामगढ़, कोर्ट

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह जोनल जज व्यवहार न्यायालय रामगढ़ दीपक रोशन शनिवार को ऑफिशली विजिट पर व्यवहार न्यायालय रामगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुके देकर स्वागत किया। साथ ही उनसे मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। इसके माध्यम से संघ ने न्यायमूर्ति से अधिवक्ताओं को बैठने के लिए जी प्लस 4 भवन, न्यायाधीशों के रिक्त पद को अविलंब भरने, एनआई एक्ट के लंबित वादों के लिए स्पेशल कोर्ट खोलने, अधिवक्ताओं और मुवक्किलों को बैठने के लिए व्यवहार न्यायालय में पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने आदि की मांग शामिल है। न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं का आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सभी जायज मांगों पर नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर न्यायाधीशगण एवं संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध पांडे, मीना कुमारी, राजेंद्र महतो, द्वारिका महतो, टिकेंद्र महतो, महेंद्र महतो, धीरेश कुमार, लिलेश्वर कुमार, राजेंद्र महतो, सुरेश महतो, आशुतोष कुमार, अरविंद कुमार, रोहित प्रकाश, झलक देव महतो, बहादुर महतो, अभिषेक, शंकर महतो, अरशद अंसारी, कौशल्या देवी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।