राज्यस्तरीय कराटे में रामगढ़ जिला ने लहराया परचम
झारखंड राज्य सब-जूनियर कराटे चैंपियनशीप में रामगढ़ जिले के 110 कराटेकारों ने भाग लिया। 66 प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें 35 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य पदक जीते। विजेताओं ने राष्ट्रीय...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची स्थित खेलगांव में पिछले दिनों झारखंड राज्य सब-जूनियर कराटे चैंपियनशीप संपन्न हुआ। इसमें रामगढ़ जिला के 110 कराटेकारों ने हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन के बदौलत 66 प्रतिभागियों ने पदक पर कब्जा जमाया। जिले के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 35 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य पदक अपने नाम किए। इन विजेताओं ने न केवल जिले का मान बढ़ाया, बल्कि आगामी राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, जो अगले माह उत्तराखंड में आयोजित होगी, उसमें झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी प्राप्त किया। रामगढ़ जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसी नरेंद्र सिन्हा और महासचिव शिहान शशि पांडेय ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना दिया है।
कहा कि रामगढ़ के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि अनुशासन, मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। शिहान शशि पांडेय ने आगे कहा, “इन बच्चों की मेहनत और माता-पिता का सहयोग ही उनकी सफलता की असली कुंजी है। हम पूरी तैयारी के साथ अब राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को संजय सोनकर, सुमित कुमार, राहुल पांडेय, पुष्पा पांडेय, चंदन साहनी, बबलू महतो, कमल नायक, बिनय रंजन, रजनी कुमारी, बिपिन तिवारी आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के दौरान स्वर्ण पदक जीतने वालों में केव्यान, शालिनी श्री, त्रिशा, वंदना कुमारी, युविका आर्यन, दृष्टा प्रधान, ईशान चौधरी, अंश कुमार, तेजस दीप सिंह, युक्ता राज, अभिनव कुमार, आर्या प्रगति, सार्थक पांडेय, प्रेरणा कुमारी, शिल्पी नायक, ईशा उमंग, राख्षा रानी (1), सलोनी कुमारी (1), काश्वी मेहता (1),रितेश कुमार, शिवा यादव (7 वर्ष कुमिते - 25केजी), विहान कश्यप (10 वर्ष काता व कुमिते 40केजी), कार्तिक राज गुप्ता (7 वर्ष 30केजी), तल्हा फिरदौसी (10 वर्ष कुमिते -35केजी), प्रांजल कुमार (11 वर्ष कुमिते 45केजी), मंदाकिनी यादव (कैडेट फिमेल काता) शामिल है। वहीं रजत पदक में पार्थ अध्यंत त्रिपाठी, आदित्य सिन्हा, अंश कुमार, राख्षा रानी (1), राघव शाह, अविरूप कुमार, रीधम त्रेहन, शिवम जयसवाल , साकेत कुमार साहू, सुरभि कुमारी, प्रांजल श्रीवास्तव (11 वर्ष कुमिते -45केजी), प्रिया कुमारी (जूनियर फिमेल कुमिते -59केजी) ने कब्जा जमाया। इसके अलावा कांस्य पदक विजेता में आयुष कुमार, अनुष्का प्रिया, सलोनी कुमारी (1), काश्वी मेहता (1), नभ रावत, त्रिशा अग्रवाल, राजवीर शाह, रिया कुमारी, रीधम त्रेहन, वंशिका शाह, अविरल कुमार ×2, दीप्तिशिखा पवारिया, स्वास्तिका गुप्ता (9 वर्ष कुमिते 35केजी), वत्सल्य दास (8 वर्ष कुमिते 30केजी), अभिजीत वर्मा (9 वर्ष कुमिते -25केजी), प्रांजल कुमार (काता) शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।