Mass Protest Against Waqf Amendment Bill 2025 in Ramgarh मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही सरकार : एदार - ए - शरिया, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMass Protest Against Waqf Amendment Bill 2025 in Ramgarh

मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही सरकार : एदार - ए - शरिया

- वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सिदो - कान्हो से जिला समाहरणालय तक निकला मार्च झारखंड, रामगढ़, वक्ल बिल संशोधन, झारखंड, रामगढ़, वक्ल बिल संशोधन,

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 22 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही सरकार : एदार - ए - शरिया

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ एदार-ए-शरिया अंसाराबाद डुडगी रामगढ़ के अगुवाई में सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान जिले भर के 200 से अधिक अंजुमन के मुस्लिम समुदाय के लोग सिद्धू-कांहू मैदान रामगढ़ में हजारों लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद पैदल नारेबाजी करते हुए करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के धार्मिक स्वायत्तता और संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकारों का हनन है। बहुत सी जमीनों को राजा, महाराजा, नवाब, जमींदार, ओहदार की ओर से वक्फ (दान) किया गया है। इनमें मौखिक और सादे कागज में भी वक्फ है। जिसका उपयोग धार्मिक कार्य के तौर वर्षों से हो रहा है। महामहिम राज्यपाल के नाम एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त चंदन कुमार से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता झारखंड रियाज अंसारी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी शहजादा अनवर, मुखिया मोकीम आलम, मुफ्ती अब्दुल कुद्दूस मिस्बाही, कारी मुनौवर सैफी, नसीम अख्तर, इम्तियाज अंसारी, रुस्तम अंसारी, अधिवक्ता मो नौशाद, शाहिद सिद्दीकी, हाजी रईस खान, मो जाफर आदि शामिल थे। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रियाज अंसारी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड कांग्रेस पार्टी शहजादा अनवर, मुखिया मोकीम आलम, मुफ्ती अब्दुल कुद्दूस मिस्बाही, कारी मुनौवर सैफी, नसीम अख्तर, इम्तियाज अंसारी, रुस्तम अंसारी, जहिर अंसारी, अधिवक्ता मो नौशाद, शाहिद सिद्दीकी, हाजी रईस खान, मो जाफर, मौलाना अनवर हुसैन, मौलाना हबीब, कारी अताउल मुस्तफा, मौलाना वाजिद, मौलाना सिद्दीकुल कादरी, मौलाना सद्दाम, कारी मुजाहिद, मौलाना कमरुद्दीन, कारी बहरुल्लाह, हाफिज आरिफ, मौलाना अब्दुल मन्नान, कारी मुशताक महशर, हाफ़िज़ वसीम, गुलाम मुस्तफा, हाजी अब्दुल रशीद, वली हसन, मो इजलाल, गुलाम ताहा, नसीर अहमद, मो हसीब, मो सफाकत, मो इनामुल अंसारी, मो तनवीर, मो ताज, सुल्तान अहमद, मो अनवर, मो परवेज, आजाद अंसारी, पिंटू अंसारी, मो. नेसार, मो इरफान, मो अख्तर, मो साजिद, मो सद्दाम, गुलाम जिलानी, मो शमीम, गुलाम कादिर, वजाहत अली, अब्दुल जब्बार, मो फिरदौस, मो तय्यब, शेर मोहम्मद, मो इस्लाम, शमशेर अंसारी, गुलजार अंसारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।