जन समस्याओं को लेकर सीओ से मिले सांसद प्रतिनिधि मीडिया
रामगढ़ के सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने अंचल अधिकारी सुदीप एक्का से मुलाकात की। इस दौरान वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और मइयां योजना से संबंधित शिकायतों पर चर्चा की गई। अंचल...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 29 March 2025 12:56 AM

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस शुक्रवार को रामगढ़ अंचल अधिकारी सुदीप एक्का से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान जनहित से जुड़े विषयों एवं उसके समाधान को लेकर चर्चा की। मुलाकात के उपरांत उन्होंने कहा कि विगत कुछ समय से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व मइयां योजना से संबंधित शिकायत लगातार मिल रही थी, उसी के समाधान के सिलसिले में अंचल अधिकारी से मुलाकात हुई, जिसपर अंचल अधिकारी ने सकारात्मक पहल करते हुए समाधान करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।