Saruhul Festival Celebrated in Bhadaninagar with Cultural and Environmental Emphasis पाली में सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSaruhul Festival Celebrated in Bhadaninagar with Cultural and Environmental Emphasis

पाली में सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन

राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा भदानीनगर के पाली गांव में सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ झामुमो के हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 9 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
पाली में सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की ओर से बुधवार को भदानीनगर के पाली गांव में सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसका विधिवत शुभारंभ झामुमो के हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और प्रदेश धर्मगुरु राजेश लिंडा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर संजीव बेदिया ने कहा कि सरहुल पूजा हमारे लिए न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है। यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने का संदेश देता है। आज इस मिलन समारोह में हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम अपनी धरोहर की रक्षा करेंगे और अपने पर्यावरण को बचाने में पूरी तरह से योगदान देंगे। वहीं योगेंद्र साव ने कहा कि सरहुल पर्व समाज को एकजुट होने की प्रेरणा देता है। यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि हमारी संस्कृति की ताकत हमारे समाज की एकता में निहित है।

आगे समारोह में झंडा गड़ी, प्रार्थना सभा आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसे पुजारी पाहन गुजरा बेदिया, पैनभौरा अमेरिका पाहन, कोटवार पच्चू बेदिया, रामगोपाल पाहन, गोड़ायत परमेश्वर बेदिया, देवानंद पाहन, जीतन मुंडा, राजकुमार पाहन आदि ने संपादित किया। इसके पश्चात यहां से भव्य शोभायात्रा निकली, जिसमें मुकेश राउत, रामकृष्ण सिंह, रामकुमार उरांव, जयराम बेदिया, मोतीनारायण सिंह के अलावा समिति के रोहनराम बेदिया, नरेश बेदिया, छोटेलाल बेदिया, किशोर बेदिया, रामविकास बेदिया, रामकुमार बेदिया, प्रदीप बेदिया, देव बेदिया आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।