बिरहोर टोला में स्वैच्छिक सेवा कर बच्चों के भविष्य संवारने की पहल
टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के सिक्योरिटी विभाग ने बिरहोर टोला के नव प्राथमिक विद्यालय में वॉलंटियरिंग गतिविधि का आयोजन किया। सिक्योरिटी कर्मियों ने स्कूल के ब्लैकबोर्ड को नया रंग दिया और...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के सिक्योरिटी विभाग ने बिरहोर टोला के नव प्राथमिक विद्यालय में एक विशेष वॉलंटियरिंग गतिविधि का आयोजन किया। सिक्योरिटी कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवा के माध्यम से स्कूल के ब्लैकबोर्ड को नए सिरे से पेंट कर उन्हें फिर से जीवंत बना दिया। इस पहल ने न केवल कक्षाओं की सुंदरता बढ़ाई, बल्कि छात्रों के लिए एक स्वच्छ और प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण भी तैयार किया। इसके अलावा, टीम ने छात्रों को चॉकलेट वितरित की, जिससे उनका दिन और भी खुशहाल बन गया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। यह पहल दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी। जिससे अधिक से अधिक लोग और संगठन ऐसे वॉलंटियरिंग अभियानों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित हों। टाटा स्टील की टीम शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, सामुदायिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण और आपदा राहत सहित विभिन्न क्षेत्रों में समुदायों के उत्थान के लिए कई वॉलंटियरिंग पहल में सक्रिय रूप से भाग लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।