बरलंगा में बारिश से पहले जर्जर क्वार्टर को ध्वस्त करने की मांग
बरलंगा थाना क्षेत्र के सोनडीमरा गांव के ग्रामीणों ने जर्जर सरकारी क्वार्टर को ध्वस्त करने की मांग की है। बारिश के कारण एक क्वार्टर ढह गया, जिससे बच्चे बाल-बाल बचे। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार...

गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना क्षेत्र के सोनडीमरा गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र के पास बने सरकारी क्वार्टर को कंडम घोषित कर अविलंब ध्वस्त करने की मांग की है। बीडीओ गोला को दिए आवेदन में कहा गया है कि वर्षों पहले बने सभी क्वार्टर अत्यंत जर्जर हो गए हैं। बारिश के मौसम से पूर्व जर्जर क्वार्टर की प्लास्टर व छत के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे जर्जर क्वार्टर में अक्सर खेलने चले जाते हैं। विगत गुरुवार को हुई बारिश से बचने के लिए तीन बच्चे क्वार्टर के अंदर चले गए। इसी बीच जर्जर भवन ढह गया। इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। बारिश से पहले अगर इसे ध्वस्त नहीं किया गया तो केंद्र के बच्चे कभी भी मलबे की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि जर्जर क्वार्टर में कोई नहीं रहता था। सेविका ने बताया कि जर्जर क्वार्टर की ओर बच्चों को जाने से पूरी तरह रोक दिया गया है। इसके बाद भी बच्चे खेलते खेलते वहां चले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर जर्जर क्वार्टरों को ध्वस्त करने की मांग की गई है। विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।