Sensation after woman dead body found will murderer be found at place where she work in Rudrapur महिला की लाश मिलने के बाद फैली सनसनी, रुद्रपुर में जहां काम करती थी-वहीं मिलेगा कातिल?, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Sensation after woman dead body found will murderer be found at place where she work in Rudrapur

महिला की लाश मिलने के बाद फैली सनसनी, रुद्रपुर में जहां काम करती थी-वहीं मिलेगा कातिल?

  • अनीता के पति श्याम सुन्दर निवासी ग्राम ईशाखेड़ा थाना शाहवाद रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी अनीता ग्राम महाराजपुर लालपुर में विष्णु रस्तोगी नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी कर रही थी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, किच्छा, हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
महिला की लाश मिलने के बाद फैली सनसनी, रुद्रपुर में जहां काम करती थी-वहीं मिलेगा कातिल?

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। रुद्रपुर के किच्छा में लालपुर की बरौर नदी में बीते रविवार को महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में राजमिस्त्री विष्णु रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज हत्या का खुलासा कर सकती है।

अनीता के पति श्याम सुन्दर निवासी ग्राम ईशाखेड़ा थाना शाहवाद रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी अनीता ग्राम महाराजपुर लालपुर में विष्णु रस्तोगी नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी कर रही थी।

बीती 15 अप्रैल को अनीता काम करने के लिये विष्णु रस्तोगी के पास गई थी। अनीता काम करने के बाद पर वापस नहीं आई। उसने ठेकेदार विष्णु रस्तोगी से बार-बार फोन करके पूछा, लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। श्याम सुंदर ने ठेकेदार विष्णु रस्तोगी पर अनीता की हत्या का शक जताया।

जहां काम करती थी, वहीं का हो सकता है कातिल

अनीता की लाश मिलने के बाद पुलिस कातिल के करीब पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि जहां वह काम करती थी, कातिल भी वहीं का हो सकता है। सूत्रों की मानें तो अनीता ने सोने के टॉप्स और लॉकेट पहनती थी जबकि लाश से पुलिस को कोई भी जेवर नहीं मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।