शासी निकाय गठन की जांच रिपोर्ट पर दस दिन में होगी कार्रवाई: वीसी
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत सिन्हा से अंजुमन इस्लामिया की टीम ने मुलाकात की। उन्होंने मौलाना आजाद कॉलेज के शासी निकाय गठन की जांच रिपोर्ट पर चर्चा की, जो एक महीने से अधिक समय से विवि में...

रांची, वरीय संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया, रांची की टीम शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत सिन्हा से मिली। मौलाना आजाद कॉलेज के शासी निकाय गठन की समर्पित जांच रिपोर्ट पर चर्चा की। बताया कि रिपोर्ट जमा किए एक माह से अधिक हो चुका है। लेकिन, विवि की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वीसी ने आश्वासन दिया कि दस दिन के अंदर रिपोर्ट के आधार पर आदेश जारी किया जाएगा। वहीं, डिप्टी रजिस्टार प्रीतम कुमार ने बताया कि रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है। निर्धारित समय पर आदेश जारी किया जाएगा। बता दें, मौलाना आजाद कॉलेज की प्रबंध समिति ने अवैध रूप से शासी निकाय का गठन कर दिया था। इसपर अंजुमन के महासचिव और कॉलेज के कन्वेनर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए रांची विवि को पत्र सौंपा। मामले को गंभीरता से लेते हुए वीसी ने जांच के निर्देश दिए। अंजुमन इस्लामिया को मौलाना आजाद कॉलेज संचालन के लिए बनी शासी निकाय के गठन की जांच की जिम्मेवारी सौंपी। अंजुमन इस्लामिया कार्यकारणी समिति ने जांच समिति का गठन किया। फरवरी के आखिरी सप्ताह में आरयू को जांच रिपोर्ट सौंप दी।
मौके पर उपाध्यक्ष मो नौशाद, महासचिव डॉ तारीक हुसैन, अयूब राजा खान, वसीम अकरम, मो जावेद, नूर आलम, मो नकीब, मो नजीब, नदीम अख्तर के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।