एसएसबी अनगड़ा में 29 जवानों ने किया रक्तदान
अनगड़ा में 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 29 बलकर्मियों ने रक्तदान किया। कमांडेंट राजीव भट्ट ने उद्घाटन किया और बताया कि रक्तदान जीवनदान है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 09:56 PM

अनगड़ा, प्रतिनिधि। 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अनगड़ा में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में विभिन्न समवाय के 29 बलकर्मियों ने रक्तदान किया। इसका उद्घाटन कमांडेंट राजीव भट्ट ने किया। रिम्स द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। कमांडेंट राजीव कुमार ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है। विश्व में हर दो सेकंड में एक इंसान को रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्तदान करनेवाले सभी बलकर्मी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ब्रजेश कुमार, कमांडेंट (चिकत्सा), डॉ उषा देवी (रिम्स), दिनेश कुमार (उप-कमांडेंट) आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।