Arrest of Accused in Rape of Mentally Challenged Minor in Ranchi रनिया में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करनेवाला गिरफ्तार , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsArrest of Accused in Rape of Mentally Challenged Minor in Ranchi

रनिया में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करनेवाला गिरफ्तार

11 अप्रैल की रात, रांची के पुरुलिया रोड के कुम्हारटोली निवासी एक व्यक्ति ने मानसिक रूप से विक्षिप्त और मूक-बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग की दादी के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
रनिया में मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करनेवाला गिरफ्तार

आरोपी रांची के पुरुलिया रोड स्थित कुम्हारटोली का निवासी है आठ साल से रनिया के एक किसान के घर में नौकर था आरोपी

दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग की दादी से की थी मारपीट

रनिया, प्रतिनिधि।

11 अप्रैल की रात मानसिक रूप से विक्षिप्त और मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को  पुलिस ने तोरपा से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने बताया कि आरोपी रांची जिले के पुरुलिया रोड स्थित कुम्हारटोली का निवासी है। वह आठ साल से रनिया के एक किसान के घर में नौकर था और वहीं रहकर काम करता था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह नशे की हालत में था। आंधी-बारिश के कारण वह पीड़िता के घर चला गया और नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वहीं दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी ने उसकी दादी के साथ मारपीट भी की थी। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी इधर-उधर छिपकर रह रहा था। इधर, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।