Bajrangbali Temple s First Anniversary Celebrated with Devotion in Khatanga Village खटंगा गांव में बजरंगबली मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBajrangbali Temple s First Anniversary Celebrated with Devotion in Khatanga Village

खटंगा गांव में बजरंगबली मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

रनिया प्रखंड के खटंगा गांव में बजरंगबली मंदिर की पहली वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। महिलाओं ने भगवा वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली और पूजा पंडित मुकेश मिश्रा के मंत्रोच्चार के बीच संपन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
खटंगा गांव में बजरंगबली मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के खटंगा गांव में सोमवार को बजरंगबली मंदिर की प्रथम वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने भगवा वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली और मंदिर परिसर में विधिवत कलश स्थापना की। पूजा-अर्चना पंडित मुकेश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई। इसके पश्चात महाप्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा अपनी धर्मपत्नी मोनिका मुंडा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कोचे मुंडा ने कहा कि धर्म और संस्कृति हमारी पहचान है, जिसे हमें संजोकर रखना चाहिए। सनातन संस्कृति हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है। कार्यक्रम के बाद कोचे मुंडा ने बनई गांव जाकर पूर्व मुखिया एवं जनसंघी कार्यकर्ता मदन मोहन साहू से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम नाग, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू, जुगलेश्वर नाग, सुशीला देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।