बीओआई ने न्यू इंडिया एश्योरेंस के साथ की साझेदारी
रांची, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मुंबई में एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत, न्यू इंडिया एश्योरेंस बैंक के ग्राहकों को विभिन्न बीमा योजनाएं प्रदान...

रांची, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया और बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बीते सोमवार को मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय में एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को स्वास्थ्य, मोटर, व्यक्तिगत दुर्घटना, गृह और वाणिज्यिक बीमा जैसी विभिन्न साधारण बीमा योजनाओं की सुविधा देगी। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजनीश कर्नाटक ने कहा कि यह गठजोड़ एक ही छत के नीचे व्यापक बीमा समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक गिरिजा सुब्रमणियन ने कहा कि यह साझेदारी बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बीमा की पहुंच बढ़ाएगी और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और सुरक्षा प्रदान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।